विश्व संवाद केंद्र ने कोरोना वारियर्स पत्रकारों को उपलब्ध कराई सुरक्षा किट

  
Last Updated:  May 13, 2020 " 12:59 pm"

इंदौर : पीड़ित मानवता की सेवा के साथ कोरोना वारियर्स की हौंसला अफजाई में जुटे सामाजिक संगठन ‘विश्व संवाद केंद्र’ने बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब पहुंचकर पत्रकार साथियों के कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में अहम योगदान की सराहना की। संगठन के सागर चौकसे ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में पत्रकार साथी अपनी जान खतरे में डालकर पल- पल की खबरें लोगों तक पहुंचा रहे हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

सुरक्षा किट का किया वितरण।

विश्व संवाद केंद्र की ओर से इस मौके पर मैदानी पत्रकार साथियों को सुरक्षा किट (गमछा, आयुर्वेदिक काढ़ा और चश्मा) इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी के हाथों वितरित की गई।
इस अवसर पर आरएसएस के संघचालक शैलेन्द्र महाजन, विश्व संवाद केंद्र के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सेवा भारती के प्रांतीय सचिव गोपाल गोयल और राजकुमार मौर्य और सुरेश चावला उपस्थित थे। इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा, सचिव अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष दीपक कर्दम और प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी और अन्य पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने पत्रकार साथियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने पर विश्व संवाद केंद्र और उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *