गरिमा संजय दुबे के ललित निबंध संग्रह समर्पयामी का लोकार्पण
ललित निबंध लालित्य का सृजन करता है : उपाध्याय लेखक के खतरा उठाए बगैर समाज उन्नति नहीं कर सकता : पंकज सुबीर। इंदौर : वामा साहित्य मंच के बैनर तले इंदौर प्रेस क्लब में सुपरिचित लेखिका गरिमा संजय दुबे के ललित निबंध संग्रह समर्पयामि का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व वरिष्ठ साहित्यकार नर्मदा प्रसाद उपाध्याय ने की। चर्चाकार व मुख्य अतिथि के रुप में साहित्य अकादमी निदेशक डॉ. विकास दवे, साहित्यकार व प्रकाशक शिवना प्रकाशन पंकज और पढ़े