लघुकथा का वर्तमान अच्छा और भविष्य उज्ज्वल
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के आयोजन लघुकथा–मंथन 2023 में बोले वक्ता। इंदौर : मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर प्रेस क्लब में लघुकथा–मंथन 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान लघुकथा के सम्पादकीय दृष्टिकोण और युवाओं में लोकप्रियता पर सार्थक विमर्श किया गया। लघुकथा–मन्थन के उद्घाटन सत्र में लघुकथा शोध केंद्र भोपाल की निदेशक कांता रॉय ने कहा कि लघुकथा पेशेवर शिक्षा को लेकर आ रही है, तो तालियों की गड़गड़ाहट से उपस्थित लघु कथाकारों और साहित्यकारों और पढ़े