सेमीफाइनल में हारी सिंधु, अब कास्य के लिए खेलेंगी। चक्का फेक में कमलप्रीत से है आस
विश्व विजेता पी.वी.सिंधु टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक चीनी ताईपेई की ताई त्जु यिंग से 40 मिनट में 18-21,12-21 से हार गई लेकिन पदक की संभावना अब भी सिंधु से कायम है। छठवें क्रम की सिंधु 1अगस्त को तीसरे स्थान के मुकाबले में चीन की ही बिंगझिआओ को हराकर चांदी या सोना ना सही, कांसे का तमगा जीत सकती है। अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए दो पदक जीतने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी बन सकती और पढ़े