जी – 20 समिट में आए प्रतिनिधियों ने भारत के ई – श्रम पोर्टल में दिखाई रुचि
जी-20 समिट इंदौर में जारी। इंदौर : इंदौर में 19 जुलाई से तीन दिवसीय जी-20 समिट प्रारंभ हुई। इस समिट में जी-20 समूह के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्रीगण श्रम और रोजगार विषय पर चिन्तन-मनन कर रहे हैं। जी- 20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भारत के विश्व के सबसे बड़े डेटाबेस और राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल ई-श्रम में रुचि और जिज्ञासा जाहिर की। भारत की जी-20 की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रही चौथी रोजगार कार्य समूह और पढ़े