कलेक्टर इलैया राजा का नवाचार, उचित मूल्य के दुकानदारों के लिए लागू किया ड्रेसकोड
एप्रीन पहनकर नेम प्लेट भी लगायेंगे। ड्रेस कोड पर अमल शुरू। इंदौर : इंदौर जिले में संचालित 514 उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित कलर की एप्रीन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिये नेम प्लेट भी लगाएंगे। इस नवाचार की शुरूआत खाद्य विभाग के प्रभारी अपर कलेक्टर और पढ़े