नवल स्वर सोपान में नवोदित कलाकारों ने दी प्रस्तुति
इंदौर : संस्कार भारती इंदौर मालवा प्रांत, पंचम निषाद संगीत संस्थान इंदौर एवम इंदौर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित नवल स्वर सोपान में इन्दौर के नवोदित कलाकारों ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। सभा की शुरुआत पंचम निषाद संगीत संस्थान के वियार्थियों ने सरस्वती वंदना और संस्कार भारती का ध्येय गीत गाकर की। दीप प्रज्ज्वलन अनुराधा ताई सरवटे, संजय पटेल, सुधीर सुबेदार, कल्पना झोंकरकर , शोभा चौधरी ने किया। संस्कृतिकर्मी संजय पटेल के और पढ़े