दीपक शिरालकर की पुस्तक स्फटिक सी पारदर्शिता का विमोचन
इंदौर : शहर के वरिष्ठ लेखक और साहित्यकार दीपक शिरालकर ने आरएसएस के साथ अपने पांच दशकों के जुड़ाव के चलते उसकी कार्यप्रणाली, संगठन क्षमता, अनुशासन और सेवा कार्यों को करीब से देखा व अनुभव किया है। अपने इसी अनुभव के आधार पर उन्होंने एक किताब लिखी है। इसमें आरएसएस के प्रति भ्रांतियां, सच्चाई और उसकी कार्यपद्धति का विस्तार से वर्णन किया है। स्वयंसेवक के बतौर संघ से अपने जुड़ाव और अनुभवों को भी उन्होंने पुस्तक में लिपिबद्ध किया है। और पढ़े