अन्ना ने लागू स्मृति टेबल टेनिस और जयराज ने साहू स्मृति कैरम स्पर्धा के खिताब पर जमाया कब्जा
इंदौर : असली दुनिया के अन्ना दुराई ने इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अतुल लागू स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा में अग्निबाण के राजेश ज्वेल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया वहीं राजीव टाइम्स के जयराजसिंह उज्जैनी ने जीवन साहू स्मृति कैरम स्पर्धा में डिजियाना न्यूज के सिराज अहमद को हराकर खिताब अपने नाम किया। अन्ना दुरई ने राजेश ज्वेल को पराजित किया। प्रेस क्लब सदस्यों और मीडियाकर्मियों के लिए इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में और पढ़े