क्रिकेट के मैदान पर नजर आई पटवारी- मालू की जुगलबन्दी
इंदौर : डीएवीवी के खंडवा रोड स्थित मैदान पर खेली जा रही मीडिया सीरीज क्रिकेट स्पर्धा सीजन -11 में राजनीति के धुरंधरों ने भी गेंद और बल्ले की प्रतिद्वंदिता में अपने हाथ आजमाए। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू की। राजनीति के मैदान में एक- दूसरे के कट्टर आलोचक ये दोनों नेता शुक्रवार को मीडिया सीरीज सीजन- 11 में अतिथि के बतौर आए थे। खेल के मैदान में दोनों और पढ़े