सुहाना, एम हासिनी,सायली, वर्तिका, प्रिशा, संचारी, तनीषा, अनन्या सेमीफाइनल में पहुंची
इंदौर : भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मप्र टेबल टेनिस संगठन द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित यूटीटी 82 वी कैडेट और सब जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में प्रथम वरीयता प्राप्त सब जूनियर बालिका वर्ग में हरियाणा की सुहाना सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र ए की अनन्या चंदे को 4-0 से और कैडेट बालिका वर्ग में तमिलनाडु की एम हासिनी ने दिल्ली की धानी जैन को 2-0 से पिछड़ने के और पढ़े