ब्रह्मवेद रायपुर और एमईजी बंगलौर के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ.भा. गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा । इन्दौर की चुनौती सेमीफाइनल में समाप्त। इंदौर : 29वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। रविवार को खिताबी मुकाबला ब्रम्हवेद रायपुर और एम.ई.जी. बैंगलोर के मध्य खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में ब्रम्हवेद रायपुर ने जागरण लेक सिटी भोपाल को 1-0 से व एम.ई.जी.बैंगलोर ने इंदौर एकेडमी को 1-0 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इंदौर एकेडमी की और पढ़े