गुप्त नवरात्रि पर विद्याधाम में होगा महा गणपति यज्ञ का आयोजन
श्री विद्याधाम पर बसंत पंचमी के दिन मां का मनोहारी श्रृंगार – महायज्ञ में विशेष आहुतियां । इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री विद्याधाम के प्रकाशोत्सव में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पंडित राजेश शर्मा के निर्देशन में 31 विद्वानों द्वारा ललिताम्बा महायज्ञ में आहुतियों का क्रम जारी है। गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 13 फरवरी को यज्ञशाला में महा गणपति यज्ञ का आयोजन होगा। आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने और पढ़े