आईएमए के मंच पर निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन को लेकर रखे गए विचार
तीन युगलों ने निजी और पेशेवर लाइफ में सामंजस्य के बताए गुर, अपने अनुभव भी किए साझा। इंदौर : आईएमए के बैनर तले रविवार को डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल में ब्रेकफास्ट कपल मीट का आयोजन किया गया। इसके तहत तीन कारोबारी युगल ने बैलेंसिंग “पेशन, पर्सनल एंड प्रोफेशनल लाइफ” विषय पर अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए। इस दौरान दीपावली मिलन समारोह भी मनाया गया। शेफ्स एलकोव के साथापक संचालक करण और महक कक्कड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए और पढ़े