कंपनियों को ऑडिट ट्रेल फीचर के साथ मेंटेन करना होंगे अपने अकाउंट्स
टीपीए और सीए शाखा इंदौर के सेमिनार में बोले वक्ता। कंपनियों पर लागू हुआ महत्वपूर्ण प्रावधान। इंदौर : टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन एवं इंदौर सीए शाखा द्वारा कंपनी खातों के लिए लागू किए गए ऑडिट ट्रेल प्रावधानों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सीए असीम त्रिवेदी ने अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों अब अपने बुक्स ऑफ अकाउंट्स ऑडिट ट्रेल फ़ीचर के साथ मेण्टेन करना होंगे। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स ने ऑडिट ट्रेल का प्रावधान 24 मार्च और पढ़े