शिवराज ने ली विदा, बोले ‘जस की तस धर दिन्ही चदरिया’
शिवराज की कार को घेरकर कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम लोगों ने लगाए मामा जिंदाबाद के नारे। भोपाल : करीब साढ़े सोलह साल तक मप्र के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व भी भावुक नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मप्र को समृद्धि, विकास और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। शिवराज ने सबसे विदा लेते हुए संत कबीर के एक दोहे के जरिए अपनी और पढ़े