अमेरिकी कोंसुल जनरल माइक हेंकी भी इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेंगे
इंदौर : आज (बुधवार,11जनवरी) से स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू होने जा रही मप्र की इन्वेस्टर्स समिट में देश विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ कई देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और राजनयिक भी भाग लेने आ रहे हैं। अमेरिका के मुंबई स्थित U.S. Consulate General के Consul General माइक हेंकी भी इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने इंदौर आए हैं। वे समिट में भागीदारी जताने के साथ कार्यक्रम स्थल पर मीडिया से भी चर्चा करेंगे। U.S. Consulate की सीनियर मीडिया और पढ़े