बाजीगर का रईस निकला जीरो..

  
Last Updated:  September 25, 2020 " 05:36 pm"

🎾 नरेंद्र भाले 🎾
रुस्तमे हिन्द दारा सिंह की तर्ज पर खेलती है मुंबई। पहले धुलती है और बाद में धोती है। आखिर सातवें मैच में जाकर यूएई में उसे जीत नसीब हुई। T 20 में 49 रन की जीत वास्तव में बहुत बड़ी मानी जाती है। डिकॉक आगाज़ में ही खेत रहे। सूर्यकुमार यादव तथा रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर संकेत दे दिए की केकेआर के लिए टारगेट 200 पार पहुंचा दिया जाए। मुटियाते रोहित ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए न केवल 37 वा अर्धशतक जमाया बल्कि 200 छक्के भी पूरे किए। उनका शतक बन सकता था लेंकिन 80 पर पहुंचने तक वे हांफ गए। गोलगप्पे सौरभ तिवारी ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन उनका मिस टाइम शॉट जितना ऊपर गया उतना ही उनका पेट बाहर नजर आया। मंसूबा पूरा नहीं हुआ लेकिन 195 कम नहीं थे। कचरा पैट कमिंस का हुआ। शाहरुख खान ने उन्हें साडे 15 करोड़ में खरीदा था और बंदे ने 3 ओवर में 49 रन नवाबों के अंदाज में लुटा दिए। टप्पा ही भूल गया बंदा, इतने चनकट खाए। केवल युवा मावी ने ही प्रभावित किया। जवाबी हमले में बोल्ट ने मैडन से शुरुआत की और शुभमन गिल को सस्ते में लौटा दिया। यहां कप्तान कार्तिक ने ऊपर आकर गलती की जबकि उनके पास नितीश राणा के रूप में बेहतरीन वाम हस्त विकल्प मौजूद था। लप्पे बाज सुनील नारायण केवल 1 छक्का मार पाए और चलते बने। यहां प्रशंसा करनी होगी रोहित की उन्होंने अपने तेज गेंदबाज 1- 1 ओवर के स्पेल में बड़ी चतुराई से इस्तेमाल किए। कहर ढाया जसप्रीत बुमराह ने। उन्होंने 3 ओवर में 5 रन देकर हथोड़ा छाप रसैल तथा मोरगन को गुमराह कर दिया और मुंबई को जीत दहलीज पर नजर आने लगी। फिर कार्तिक ने करोड़ों के कमिंस को तले में भेज कर रही सही कसर पूरी कर दी। भड़के हुए कमिंस ने बुमराह के अंतिम ओवर में चार करारे छक्के उड़ा कर अपनी भड़ास निकाल ली लेकिन यहां प्रयास सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने जैसा था। बुमराह के अंतिम ओवर के अलावा सभी गेंदबाजों ने योजनाबद्ध तरीके से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों की मुश्के कस दी। हालात इतने बदतर हो गए कि अंतिम 5 ओवर में 95 रनों का दुर्गम लक्ष्य पराजय के रूप में सामने खड़ा था। सही मायने में नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रात में भी घुड़सवारी करने में नाकाम रहे। केकेआर के लिए यही सच है कि बाजीगर का रईस हीरो नहीं बल्कि जीरो निकला। हम कह सकते हैं की क क क कार्तिक नहीं बल्कि र र र रोहित हर मामले में श्रेष्ठ साबित हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *