उज्जैन में नवनिर्मित गुरुद्वारे का लोकार्पण 2 जून को

  
Last Updated:  May 31, 2019 " 03:57 pm"

इंदौर: उज्जैन में शिप्रा तट के गुरुनानक घाट पर नवनिर्मित इमली साहब गुरुद्वारे का लोकार्पण और प्रथम पकाश पर्व का आयोजन रविवार 2 जून को किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के जरिये ये जानकारी गुरदीप सिंह भाटिया, बॉबी छाबड़ा, राजू भाटिया और अन्य उनके साथियों ने दी। उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गोविंदसिंह लोंगोवाल अमृतसर से आ रहे हैं। इसके अलावा अकाल तख्त के ज्ञानी हरप्रीतसिंह, केशवगढ़ तख्त के जत्थेदार रघुवीर सिंह और हरमिंदर साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
आयोजकों ने बताया कि उज्जैन के प्रमुख संत- महात्माओं को भी लोकार्पण समारोह में आमंत्रित किया गया है। उज्जैन की 51 सामाजिक संस्थाओं द्वारा एसजीपीसी के अध्यक्ष का इस मौके पर सार्वजनिक अभिनंदन भी किया जाएगा।

यहां आए थे गुरुनानक देवजी।

शिप्रा तट पर जहां भव्य गुरुद्वारे का निर्माण एसजीपीसी ने करवाया है, वहां संवत 1568 में गुरुनानक देवजी आए थे। वहां इमली के पेड़ के नीचे बैठकर उन्होंने 3 पवित्र श्लोकों का उच्चारण किया था। वे तीनों श्लोक गुरुग्रंथ साहिब में समाहित हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *