सोमवार को होगा टोटल लॉकडाउन..

  
Last Updated:  March 28, 2020 " 04:44 pm"

इंदौर : कोरोना से उत्पन्न स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने तथा कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये विभिन्न स्तरों की बैठकें कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी रूचिवर्धन मिश्र तथा नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह की मौजूदगी में ये बैठकें आयोजित हुई। एक अन्य बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ भी आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया और उषा ठाकुर मौजूद रहीं। बैठकों में प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बताया गया कि ऑड-ईवन और पूर्णत:बंद की अल्टरनेट व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। 29 मार्च को ईवन नम्बर के वाहन निकलेंगे। 30 मार्च को पूर्णत: बंद रहेगा। पूर्णत: बंद वाले दिन दवाई
की दुकानें और अस्पताल खुले रहेंगे जबकि पेट्रोल पम्प बंद रखे जायेंगे। सभी नागरिकों से इस व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई है। नागरिकों से कहा गया है कि वे घबराएं नहीं। अफवाहों से सावधान रहे। इंदौर में सब्जी, किराना, गैस सिलेंडर आदि के पर्याप्त इंतजाम है। इंदौर में नगर निगम के सहयोग से घर पहुंच सेवा को विस्तारित किया जा रहा है। सब्जी, किराना आदि के लिये नागरिकों को कहीं नहीं जाना होगा। उन्हें घर पर ही सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था का लाभ लेने की अपील भी प्रशासन ने की है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *