कोरोना के खिलाफ जंग में एक और पुलिस अधिकारी शहीद, उज्जैन में थे पदस्थ

  
Last Updated:  April 21, 2020 " 07:58 am"

इंदौर : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में अहम योगदान दे रहे पुलिस विभाग को एक और बड़ा झटका लगा है। दो दिन पहले ही इंदौर में जूनी इंदौर थाना प्रभारी रहे देवेंद्र चन्द्रवंशी की कोरोना ने जिंदगी छीन ली थी। मंगलवार (21 अप्रैल) सुबह उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी यशवंत पाल का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वे इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में निवास करते थे।

15 दिन पहले हुआ था संक्रमण।

बताया जाता है कि थाना प्रभारी श्री पाल में 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, तभी से अरविंदो अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था।हालांकि डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद वे संक्रमण से उबर नहीं पाए। सोमवार रात से वे वेंटिलेटर पर थे। मंगलवार सुबह करीब पौने छह बजे जिंदगी उनका साथ छोड़कर चली गई।
थाना प्रभारी यशवंत पाल के कोरोना से जंग में शहीद होने पर इंदौर, उज्जैन के तमाम वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और राजनैतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *