खजराना मन्दिर खुलने पर श्रद्धालुओं को करना होगा नियम- शर्तों का पालन..

  
Last Updated:  June 22, 2020 " 08:28 am"

इन्दौर : खजराना गणेश मंदिर को आनेवाले दिनों में आम श्रध्दालुओं के लिये खोला जाना है। इसको लेकर पूर्व तैयारी की जा रही है।इसी संदर्भ में मन्दिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह और मन्दिर प्रशासक निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर गणपति मंदिर खजराना कार्यालय मे मुख्य पुजारी मोहन भट्ट एवं अशोक भट्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

फूलमालाओं से बनेगी धूपबत्ती, हर्बल कलर।

बैठक में भगवान को चढ़ने वाली फूल माला से धूप बत्ती, अगरबत्ती एवं हर्बल कलर आदि बनाये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया।इसके लिए मन्दिर परिसर मे शेड हेतु जगह उपलब्ध करवाई जाएगी।
मन्दिर खुलने के पूर्व मंदिर परिसर को जीरो वेस्ट किए जाने पर बैठक में सहमति जताई गई।वही ओडब्लूसी मशीनें लगाने को स्वीकृति दी गई।

नीले, हरे के साथ पीले कलर के भी लगेंगे लीटरबिन।

कोरोना संक्रमण के चलते उपयोग में लाए जाने वाले मास्क, हेन्ड ग्लब्ज तथा ऐसी अन्य सामग्री जो संक्रमण फैला सकती है, का उचित निराकरण किया जायगा। इस हेतु पीले कलर के लीटरबिन भी लगाए जाएंगे। सूखे एवं गीले कचरे के लिये हरे एवं नीले कलर के लीटरबिन लगाए जाएंगे।

हर दो घंटे में मन्दिर परिसर होगा सेनिटाइज।

ह्म्नमेट्रिक्स द्वारा मंदिर परिसर और मन्दिर के भवनों को हर दो घण्टे में निशुल्क सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव दिया गया है, उसे भी हरी झंडी दी गई। परिसर में सूचना हेतु स्लोगन बोर्ड लगाये जाएंगे तथा उचित दर्शन व्यवस्था की जायगी। दर्शनार्थियों का थर्मल स्केनिंग और परीक्षण हेतु डी. एफ. एम. डी. मशीन में कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा गया है आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगाई जाएगी।

साबुन से धोने होंगे हाथ- पैर।

लाइन में लगने पर साबुन से हाथ- पैर धोने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा। इस हेतु 6 -6 फीट पर गोल घेरे निर्धारित किए गए हैं।

बैठक में नगर निगम के जोनल अधिकारी अविनाश कस्बे, कैप्टन सनप्रीत, मोहित मोहवानी, मैनेजर गौरी शंकर मिश्रा, प्रकाश दुबे, राजेश वर्मा, सुश्री दिपाली, मनप्रीत, कर्नल भटनागर आदि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *