अखंड धाम पर रविवार से प्रारंभ होगा 57 वा अखिल भारतीय अखंड वेदांत संत सम्मेलन

  
Last Updated:  December 14, 2024 " 11:28 pm"

लव जिहाद सहित सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक मुद्दों पर होगा विचार-मंथन।

जगदगुरू शंकराचार्य, जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि एवं महामंडलेश्वर भास्करानंदजी भी आएंगे।

इंदौर : बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी आश्रम अखंड धाम पर 57 वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन का आयोजन 15 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक होने जा रहा है। सम्मेलन में शंकराचार्य सहित देश के जाने-माने 50 से अधिक संत, विद्वान, महामंडलेश्वर एवं तपस्वी संत शिरकत करेंगे।आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ, स्वामी चेतनस्वरूपजी महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक संत-विद्वानों के प्रवचन होंगे। आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज की 57 वीं पुण्यतिथि पर 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सैकड़ों भक्त हाथों में दीपक एवं मोमबत्ती लेकर आदरांजलि समर्पित करेंगे।

सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर होगा विचार मंथन।

सम्मेलन में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ, अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद सहित देश के अनेक जाने-माने संत भाग लेंगे। सम्मेलन में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी विचार मंथन होगा और प्रतिदिन विभिन्न संकल्प लिए जाएंगे।

सम्मेलन की आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोयल, सचिव भावेश दवे एवं सचिन सांखला ने पत्रकारों को सम्मेलन की तैयारियों का अवलोकन कराते हुए बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ रविवार, 15 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज एवं युगपुरुष स्वामी परमानंदगिरि महाराज के आतिथ्य और जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ की अध्यक्षता में होगा।महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद, समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल विशेष अतिथि रहेंगे। इस सम्मेलन में सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक विषयों को शामिल किया गया है। इनमें शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग, पर्यावरण सुधार के लिए संकल्प, लव जिहाद से बचने, आत्मरक्षा के मंत्र सीखने, महिला सशक्तिकरण, युवाओं में नशाबंदी के प्रति जागरुकता और बीएसएफ सहित सुरक्षा बलों के जवानों के सम्मान जैसे मुद्दे शामिल हैं। इनके अलावा संयुक्त परिवार एवं सायबर अपराधों से जुड़े मुद्दों पर भी जागरुकता कार्यक्रम होंगे । इन विषयों पर प्रतिदिन एक-एक वक्ता एवं अतिथि संकल्प दिलाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *