अमृत भारत योजना के तहत इंदौर व उज्जैन सहित देश के 554 स्टेशनों का किया जाएगा पुनर्विकास

  
Last Updated:  February 24, 2024 " 08:30 pm"

प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को वर्चुअल करेंगे रेलवे की 41हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण।

इंदौर : सोमवार, 26 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें इंदौर व उज्जैन रेलवे स्टेशनों का विकास शामिल है।

बता दें कि भारतीय रेल, आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस क्रम में तीन स्टेशनों पर कार्य पूर्ण हो गया है, इनमें गुजरात का गांधीनगर केपिटल स्टेशन, मध्य प्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन और कर्नाटक के बेंगलुरु का सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन शामिल है। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर प्रस्‍तुत करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं।

इंदौर सहित रतलाम मंडल के 11 स्टेशन शामिल।

जिन रेलवे स्टेशनों का नव निर्माण किया जा रहा है, उनमें रतलाम मंडल के 11 स्‍टेशन इंदौर, उज्‍जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्‍सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर , दाहोद, लिमखेड़ा शामिल हैं। इसके साथ दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्‍यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा। इंदौर व उज्जैन स्टेशनों का भव्य पुनर्विकास किया जाएगा जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधा मिलेगी।
अमृत स्‍टेशन योजना के तहत रतलाम मंडल के सीहोर, शुजालपुर, मक्‍सी, नागदा, खाचरोद, दाहोद, लिमखेड़ा, नीमच एवं मंदसौर स्‍टेशनों पर पुनर्विकास कार्य के तहत यात्री प्रतीक्षालय का विस्‍तार एवं पुनर्निर्माण , पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार , बाहरी परिक्षेत्र में सुधार , नवीन संकेतक, नवीन फर्नीचर, बेंचेज आदि , 12 मी. चौड़ा पैदल ऊपरी पुल, नवीन बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय, दिव्‍यांग यात्रियों के सुगम आवागमन यात्रियों के लिए रैंप एवं सतह में सुधार, प्रकाश व्‍यवस्‍था में सुधार जैसे कार्य किए जाएंगे।
इसके अलावा रोड यूजरों को बेहतर सुविधा देने के लिए  रतलाम- गोधरा सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट न. 69 स्थान पर रोड ओवरब्रिज एवं नागदा- उज्जैन सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट न. 1 के स्थान पर रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। इसके साथ ही गोधरा- रतलाम सेक्शन पर लेवल क्रॉसिंग गेट न .49 व रतलाम – नागदा सेक्शन पर 87 पर नव निर्मित रोड ओवर ब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा। समपार फाटकों के स्‍थान पर अंडरपास का निर्माण होने से रेलवे की संरक्षा सुनिश्चित होगी। सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल लाइन के दोनों ओर आने-जाने में सुविधा होगी, समपार पर रुकने की समस्‍या दूर होगी, सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में वृद्धि होगी।
भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत अवांछित ढांचों को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान,दिव्यांगजन अनुकूल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि सुविधाएं प्रदान करना शामिल हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *