अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक महिला सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  September 2, 2022 " 05:08 pm"

इंदौर : अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 06 आरोपी, क्राइम ब्राँच इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए। आरोपी इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे।

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को छत्रीपुरा क्षेत्र के गंगवाल बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम (1).यज्ञांत कोष्टी पिता मनोज कोष्टी निवासी– जी 24 सुदामा नगर इंदौर (2).ऋषभ पटेल पिता राजेश पटेल निवासी–1429 डी सेक्टर सुदामा नगर,इंदौर और (3).कैलाश पिता छोटेलाल नामदेव निवासी– 770 अशोक नगर, बांगड़दा, एरोड्रम, इंदौर होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर परदेशीपुरा क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली महिला को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मंजू पति मुकेश पंवार निवासी– मकान नंबर 26 आदर्श बिजासन नगर परदेशीपुरा इंदौर होना बताया। पुलिस ने महिला आरोपी से लगभग 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।

तीसरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने संयोगितागंज थाना क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम के सामने की। यहां संयोगितागंज पुलिस की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा गया।पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दीपक पिता नारायण सोनी निवासी– 15 / 6 परदेशीपुरा इंदौर व आकाश पिता घनश्याम गुर्जर निवासी 14/6 परदेशीपुरा इंदौर होना बताया। दोनों आरोपियों से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर)जब्त की गई।
दोनों आरोपियो के विरुद्ध आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट ,लड़ाई झगड़े, जान से मरने की धमकी देने, जैसे गंभीर अपराध जिसमें आकाश पर 04 एवं दीपक के खिलाफ 13 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।

तीनों प्रकरण के 06 आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) 80 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रुपए) जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना छत्रीपुरा, परदेशीपुरा एवं संयोगितागंज में एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *