इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शहर की गणमान्य विभूतियों का सम्मान किया। इस दौरान सम्मानित समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने 51 लाख रूपए का चेक आँगनवाड़ियों के लिए सीएम को प्रदान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने उक्त दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह शहर दानवीरों का शहर है। यहाँ की परम्परा है कि जब नागरिक सहयोग देते हैं तो दिल खोल कर और छप्पर फाड़ कर देते हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर शहर के दानदाताओं ने आँगनवाड़ियों के सुदृढ़िकरण तथा कुपोषण को दूर करने के लिये लगभग साढ़े 8 करोड़ के चेक उन्हें सौंपे हैं। यह अपने आप में एक अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि छोटे – छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक तक दान कर दी। सीएम चौहान ने मुक्त हस्त से दान देने पर इंदौर शहर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बता दें कि हाथ ठेला लेकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए मदद मांगने निकले सीएम शिवराज को करीब दो दर्जन ट्रक भरकर खिलौने और जरूरत की अन्य सामग्री लोगों ने सौंपी। इसी के साथ करोड़ों की राशि के चेक भी सौंपे।
आंगनवाड़ियों के लिए इंदौर के लोगों ने उपहारों के साथ दिए साढ़े आठ करोड़ के चेक
Last Updated: June 1, 2022 " 01:15 am"
Facebook Comments