इंदौर जिले में एक ही चरण में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

  
Last Updated:  December 11, 2021 " 09:25 pm"

इंदौर : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चार हजार 786 पदों के लिये एक ही चरण में एक साथ 6 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे। निर्वाचन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है। सभी से आग्रह किया गया है कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। पंचायत निर्वाचन के लिए 13 दिसम्बर सोमवार को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो जाएगा।
यह जानकारी शनिवार को पंचायत निर्वाचन के संबंध में गठित की गई स्टैंडिंग कमेटी की पहली बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन भी आम निर्वाचन की तरह कराए जा रहे है। यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल चंद्र सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन की व्यापक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्दौर जिले में एक जिला पंचायत एवं 04 जनपद पंचायतों- इन्दौर/डॉ. अंबेडकर नगर महू/सांवेर/देपालपुर के आम निर्वाचन प्रथम चरण में 6 जनवरी 2022 को होंगे। मतों की गणना 10 जनवरी 2022 को होगी। जिले में जिला पंचायत के 17 तथा चार जनपद पंचायतों के 100 सदस्यों का चुनाव होगा। साथ ही सरपंच के 309 तथा 4360 पंच पदों के चुनाव भी होंगे। जिले में 1218 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु तैयार मतदाता सूची के अनुसार वर्तमान में जिले में कुल 6 लाख 66 हजार 984 मतदाता दर्ज है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 40 हजार 909, महिला मतदाता की संख्या 3 लाख 26 हजार 59 एवं अन्य थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 16 है।
इन्दौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत फूलकराड़िया एवं जनपद पंचायत डॉ. अंबेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत रामपुरिया खुर्द व कांकरिया में सरपंच तथा पंच पदो के निर्वाचन नहीं होना है, इन पंचायतों का कार्यकाल फरवरी 2023 में समाप्त होगा।जिले में बनाए गए सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा चुका है। इनमें सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। 259 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 118 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं। नामांकन प्राप्त करने के लिए जिले में 44 क्लस्टर बनाकर विक्रेंदीकृत व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। जनपद सदस्यों के लिए खण्ड स्तर पर नामांकन पत्र लेने की व्यवस्था की गई है।
जिले में मतगणना कक्षों तथा स्ट्रांग रूम का निर्धारण कर लिया गया है। इन्दौर जनपद के लिए अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, डॉ. अंबेडकर नगर महू के लिए भेरूलाल पाटीदार शासकीय महाविद्यालय, सांवेर के लिए शासकीय महाविद्यालय एवं देपालपुर के लिए शासकीय मॉडल स्कूल नियत किए गए हैं। इन स्थानों से सामग्री वितरण एवं वापसी का कार्य भी किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *