इंदौर में एक दिन में 15 सौ से ज्यादा मिले नए कोरोना संक्रमित, बढ़कर 18 फ़ीसदी हुआ ग्रोथ रेट

  
Last Updated:  April 13, 2021 " 07:54 pm"

इंदौर : लॉक डाउन कहें या कोरोना कर्फ्यू, इससे समस्या के हल में कोई मदद नहीं मिलती ये एक बार फिर साबित हो रहा है। सीएम शिवराज भी कई बार यही बात कह चुके हैं पर प्रशासन है कि मानता ही नहीं। पिछले सप्ताह 56 घंटे का लॉकडाउन किया गया था और फिलहाल लॉकडाउन बनाम कोरोना कर्फ्यू को भी 4 दिन हो चुके हैं, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण में कमीं होने की बजाय लगातार उछाल आ रहा है। सोमवार 12 अप्रैल तो अब तक के सर्वाधिक संक्रमित मामलों और मौतों का सबब बन गया। 15 सौ से अधिक संक्रमित मामले सोमवार को सामने आए वहीं 6 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई। ग्रोथ रेट भी 4 फ़ीसदी बढ़कर 18 फ़ीसदी तक पहुंच गया।हालांकि ये भी सही है कि 8 हजार से ज्यादा टेस्टिंग भी की गई है।

1552 नए संक्रमित मिले।

सोमवार को 5206 सैम्पल लिए गए। 3451 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 8553 की टेस्टिंग की गई। 6791 निगेटिव पाए गए। 1552 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 10 लाख एक हजार आठ सौ साठ सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 80986 अबतक पॉजिटिव पाए गए हैं।

866 किए गए डिस्चार्ज।

सोमवार को 866 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 71591 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।8384 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।

6 मरीजों की मौत।

सोमवार को 6 मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1011 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *