एक्यूप्रेशर, कपिंग, सुजाक और वाइब्रेशन थेरेपी से किया जा रहा असाध्य रोगों का इलाज

  
Last Updated:  March 5, 2022 " 12:23 pm"

इंदौर : श्री बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज इंदौर द्वारा आयोजित असाध्य रोगों के उपचार शिविर का औपचारिक शुभारम्भ वैश्य युवा संगठन के संभागीय अध्यक्ष अजय सारड़ा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।मुकुट मांगलिक भवन, गुमाश्ता नगर इंदौर में चल रहे इस शिविर में डॉ. राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान राजस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यमवर्गीय गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इस शिविर के आयोजन में भागीदारी निभा रही है।

इन रोगों का किया जा रहा इलाज।

गर्दन का दर्द, सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, चक्कर आना, ऑर्थो का सुन्न रहना, सिर दर्द, कमर दर्द, चलने में तकलीफ, घुटनों में आवाज आना, पैरों का सूनापन, साइटिका, सीढियां नहीं चढ़ पाना, डायबिटीज, पेट के रोग आदि का इलाज एक्यूप्रेशर, कपिंग थेरेपी, सुजाक थेरेपी, वाइब्रेशन थेरेपी से किया जा रहा है।

7 मार्च तक चलेगा शिविर।

आयोजकों के मुताबिक पहले दिन 250 मरीजों का शिविर में इलाज किया गया। 7 मार्च तक चलने वाले शिविर का समय सुबह 8 से 12 और शाम 4 से 8 बजे तक रहेगा।
श्री बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज के पवन लड्ढा, रितेश राठी, हरि नारायण मंत्री, अनिल काकाणी, प्रह्लाद सेठ, सीमा गगरानी, सुषमा चिचाणी, विशेष सारड़ा, नितिन बांगड़, सुमन सोनी और पायल लाठी शिविर की व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *