स्टेट प्रेस क्लब मप्र ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बनवाया है स्लोगन पोस्टर।
इन्दौर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के स्लोगन पोस्टर का विमोचन मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया।
इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि पर्यावरण की चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए सभी वर्गों को सामूहिक प्रयास करना होंगे। महापौर भार्गव ने कहा कि खिताबधारी शहर में आमजन भी आगे बढ़कर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से अनवरत् शहर के तमाम संगठन और संस्थाएं मिलकर 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प दोहरा रही हैं।
पोस्टर विमोचन में स्टेट प्रेस क्लब मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Facebook Comments