बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र के लिए प्रबुद्धजनों ने दिए सुझाव

  
Last Updated:  September 5, 2023 " 09:39 pm"

बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन एवं प्रोफेशनल्स ने दिए अपने सुझाव।

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव घोषणा पत्र के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, प्रबुद्धजनों और जनता से सुझाव आमत्रित किए गए हैं।इसी कड़ी में एसजी एसआईटीएस के गोल्डन जुबली हॉल में चुनाव घोषणा पत्र सुझाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रबुद्धजनों जैसे प्रमोट डफरिया, सुमित सूरी, एस एस गर्ग , लोकेंद्र भटनागर, ओपी जोशी, कर्नल बर्मन सहित पर्यावरणविद, शिक्षक, वक़ील, पत्रकार, सीए, कंपनी सेक्रेटरी, उद्योगपति, पूर्व सैनिक, रियल एस्टेट, सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं, NGO, धार्मिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन, किसानों सहित अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में शिरकत करते हुए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, चुनाव घोषणा पत्र समिति के पदाधिकारी और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यहाँ अनुभवी लोग उपस्थित हैं, जिन्होंने इंदौर के विकास में अहम भूमिका निभायी है। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि जिस तरह इन्दौर का विकास हुआ है उसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों का भी डेवलपमेंट हो इंदौर के लोगों का अनुभव पूरे प्रदेश के काम कैसे आए इसपर हमें ध्यान देना है।

इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेन्द्र हार्डिया, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू,अतुल सेठ, घोषणा पत्र समिति के नगर प्रभारी प्रकाश राठौर, दीपांश खंडेलवाल,अमित शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *