कांग्रेस सत्ता में आई तो 500 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर।
गुमास्ता नगर क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए बोले राजा मांधवानी।
इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने गैस के सिलेंडर के भाव इतने बढ़ा दिए हैं की गरीब और मध्यवर्ग के लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है ।
मांधवानी गुमाश्ता नगर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय रहवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है। जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय पर गैस सिलेंडर ₹400 में मिला करता था,अब वही गैस सिलेंडर ₹900 का मिलता है । मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी कांग्रेस के पक्ष में मतदान कीजिए,ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकें। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर परिवार को गैस सिलेंडर मात्र ₹500 में मिल सकेगा।
नागरिकों से मिलने खातीवाला टैंक में पहुंचे मांधवानी।
बुधवार रात खातीवाला टैंक क्षेत्र के नागरिकों ने हरुमल रिजवानी उद्यान में मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी भी पहुंचे । लोगों ने मांधवानी का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।