भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट अब 53 प्रतिशत हो गया है, जबकि देश का रिकवरी रेट 41.8 प्रतिशत है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में कोरोना का डबलिंग रेट 21 दिन हो गया है, वहीं देश का कोरोना डबलिंग रेट 15.4 दिन है।
किसानों का पूरा गेंहूँ खरीदा जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान चिंता न करें उनका पूरा गेहूँ खरीदा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन जिलो में अभी पंजीकृत किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ नहीं बेच पाये हैं, उन ज़िलों में गेहूँ उपार्जन की व्यवस्था सुचारू रखी जाए। प्रदेश में अभी तक 116 लाख 82 हजार एम.टी. गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। वहीं 11 लाख 56 हजार किसानों के खातों में 15 हजार 134 करोड़ रूपये की राशि जमा कर दी गई है।