राजेन्द्र नगर स्टेशन को लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टापेज बनाने की मांग तेज, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

  
Last Updated:  December 25, 2020 " 02:10 am"

इंदौर : सहकारी उपनगर मंडल राजेंद्र नगर के अध्यक्ष संजय मिश्रा, शहर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भंवर शर्मा, कोषाध्यक्ष शैलेष गर्ग, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल एवं ब्लाक अध्यक्ष लोकेश भार्गव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को इंदौर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आर.एस. मकवाना को ज्ञापन भेंट कर लंबी दूरी की महू से चलने वाली रेलगाड़ियों का स्टापेज राजेंद्र नगर स्टेशन को भी बनाने की मांग की।
लंबे समय से राजेंद्र नगर के आसपास की 100 से अधिक छोटी-बड़ी कालोनियों के लगभग पांच लाख रहवासी राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियों की सुविधा से वंचित बने हुए हैं। हाल ही में महू से प्रारंभ की गई मालवा एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा रीवा एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरियों की गाड़ियों का स्टापेज राजेंद्र नगर को नहीं बनाए जाने से इस क्षेत्र की 100 से अधिक कालोनियों के रहवासी यहां से 15 से 20 किलोमीटर दूर मुख्य स्टेशन तक आने और जाने के लिए बाध्य हैं। राजेद्र नगर सहकारी उपनगर मंडल के संचालक ए.एन.लिटोरिया सतीश येवतीकर, नकुल गजांकुश, छाया चौधरी, वैशाली नगर एवं आसपास की कालोनियों के रहवासियों की ओर से गायत्री तिवारी, निधि चतुर्वेदी, स्कीम 71 के रहवासियों एवं राठौर समाज की ओर से अर्चना राठौर, सुदामा नगर क्षेत्र से बिट्टू शर्मा, परशुराम महासभा की ओर से अनिरूद्ध शर्मा, तनु उपाध्याय, पिंटू शर्मा, मोनिका शर्मा, डिम्पल शर्मा, पायल शर्मा एवं शहर कांग्रेस के इम्तियाज वेली सहित अनेक कालोनियों के प्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक मकवाना को ज्ञापन भेंट किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण की सुविधा तो उपलब्ध है लेकिन लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का स्टापेज नहीं दिए जाने से महूनाका से राजेंद्र नगर, बिजलपुर एवं राऊ तथा आसपास की करीब पांच लाख आबादी रेल सुविधा से वंचित है। पिछले कई वर्षों से लगातार विभिन्न संगठनों की ओर से राजेंद्र नगर स्टेशन को लंबी दूरियों की गाड़ियों का स्टापेज बनाने की मांग की जा रही है। हाल ही सहकारी उपनगर मंडल मर्यादित राजेंद्र नगर ने भी गत 15 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक रतलाम के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के मुख्यमंत्री तथा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को भी पत्र एवं ज्ञापन भेजें हैं। राजेंद्र नगर स्टेशन के आसपास राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (केट) जैसा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुसंधान केंद्र भी स्थित है और देश-विदेश के अनेक वैज्ञानिक आदि का आवागमन होता रहता है, इस दृष्टि से भी राजेंद्र नगर को लंबी दूरी की गाड़ियों का स्टापेज बनाया जाना जरूरी है। पं. मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में ज्ञापन दिया गया है, इसके बाद क्षेत्र के रहवासी विभिन्न चरणों में आंदोलन चलाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *