कर्तव्यों, नियम प्रक्रिया और रेलवे पुलिस की मदद आदि के बारे में दी गई जानकारी।
इंदौर : शा. रेलवे पुलिस इकाई इंदौर में रेल रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार पुलिस महानिरीक्षक रेल भोपाल म.प्र. की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सामुदायिक भवन, प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर में आयोजित इस प्रशिक्षण में शा. रेलवे पुलिस इकाई इंदौर के तहत जीआरपी थाना इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शामगड़, नीमच, मेघनगर, ब्यावरा, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर व जीआरपी चौकी डॉ. आम्बेडकर नगर, चंद्रावतीगंज, देवास, मक्सी, नागदा, शाजापुर एवं कॉलोनी रतलाम से कुल 140 रेल रक्षा समिति सदस्यों ने भाग लिया । सभी सदस्य जीआरपी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशन के आसपास निवासरत हैं और सामुदायिक पुलिसिंग में जीआरपी के कंधे से कंधा मिलाकर रेल यात्रियों की मदद व सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। नगर व ग्राम में रक्षा समिति की तरह जीआरपी में रेल रक्षा समिति का गठन किया जाता है।इन समिति सदस्यों को श्रीमती निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा रेल रक्षा समिति का महत्व, सदस्यों के कर्तव्यों, दुर्घटना रक्षा समिति सदस्यों की भूमिका व अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस की मदद इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया। श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर ने सदस्यो को क्या करना है, क्या नही करना है, रक्षा समिति गठन के नियम, विभिन्न प्रक्रियाएं, जीआरपी हेल्प एप इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण का समापन डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार पुलिस महानिरीक्षक रेल भोपाल म.प्र. की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रमेश शर्मा जिला संयोजक नगर सुरक्षा समिति इदौर विशेष आमंत्रित अतिथि थे । डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने रक्षा समिति सदस्यो का उत्साह वर्धन कर उनके योगदान की सराहना की। इसी के साथ विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। सभी रेल रक्षा समिति सदस्यों को रेल रक्षा समिति के ड्रेस कोड हेतु टी-शर्ट व परिचय पत्र वितरित किए। अंत में राजेन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्ष रेल इंदौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम शर्मा उनि (अ) द्वारा किया गया ।