इन्दौर : विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय एवं मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित पुस्तक सेवी सम्मान समारोह में शहर के पुस्तक सेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी थे।अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने की। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे, पद्मश्री भालू मोंढे व जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के पुस्तकालय मंत्री हरेराम वाजपेयी, क्षेत्रीय ग्रंथपाल, अहिल्या पुस्तकालय लिली डावर व ग्रंथपाल कमलेश सेन को पुस्तक सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत लिली डावर, सदाशिव कौतुक, डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’, नितेश गुप्ता व प्रदीप नवीन ने किया। कार्यक्रम का संचालन हरेराम वाजपेयी ने किया। आभार अर्पण जैन ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और पुस्तक प्रेमी मौजूद रहे।