शहर हित से जुड़े प्रोजेक्ट समयसीमा में पूरे करेंगे- कलेक्टर

  
Last Updated:  December 29, 2018 " 03:08 pm"

इंदौर: नवागत कलेक्टर लोकेश जाटव ने शनिवार शाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया। उन्हें सीएम कमलनाथ ने इंदौर की कमान सौपी है।
पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कलेक्टर जाटव ने कहा कि जो सरकार की प्राथमिकताएं होंगी उनपर अमल करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इंदौर मप्र का सबसे महत्वपूर्ण शहर है। स्मार्ट सिटी और मेट्रो ट्रेन सहित शहर के हित से जुड़े प्रोजेक्ट समय सीमा में पूरे हों यही उनका प्रयास रहेगा। कलेक्टर जाटव ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पूरी सावधानी और पारदर्शिता बरतने की बात कही।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर लोकेश जाटव ने मीडिया से चर्चा के बाद कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया।उन्होंने व्यवस्थाओं और कामकाज का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। कलेक्टर कार्यालय के बाहरी परिसर, पार्किंग और सुविधागृहों का भी कलेक्टर जाटव ने निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था कारगर बनाने के निर्देश दिये। एडीएम अजय देव शर्मा भी उनके साथ थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *