6 अगस्त को होगा 51 फीट ऊंचे स्तंभ पर भगवा धर्म ध्वजारोहण।
इंदौर : राजेंद्र नगर श्रीराम मंदिर स्वर्ण जयंती उत्सव वर्ष और पुरषोत्तम मास के अवसर पर 7 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा प्रवाह का आयोजन 7 अगस्त से राजेंद्र नगर स्थित जवाहर सभागृह, टंकी हॉल पर किया जा रहा है। जगतगुरु शंकराचार्य के शिष्य और अखिल भारतीय विद्वत धर्मसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य मराठी में भागवत कथा का वर्णन करेंगे। इसके पूर्व 6 अगस्त को श्रीराम मंदिर में स्थापित 51 फीट ऊंचे स्तंभ पर भगवा धर्म ध्वजारोहण इंदौर शहर के प्रमुख संतगणों के कर कमलों से होगा।
आध्यात्मिक साधना मंडल, तरुण मंच , महाराष्ट्र समाज राजेंद्र नगर और सिद्धि विनायक गणपति मंदिर धनवंतरी नगर का यह संयुक्त आयोजन है।स्वर्ण जयंती उत्सव आयोजन समिति के संयोजक पार्षद प्रशांत बडवे, अध्यक्ष अरुण खोचे और सचिव मेधा जोशी ने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर की स्थापना का 50वां वर्ष प्रारंभ हो चुका है।अतः स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत वर्ष भर विविध धार्मिक, आध्यात्मिक आयोजन होंगे। इसे अविस्मरणीय और ऐतिहासिक बनाने हेतु श्रीराम मंदिर परिसर में 51 फीट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है,जिस पर सत्य, शौर्य, त्याग, बलिदान और सनातन हिन्दू संस्कृति की अखंडता का प्रतीक भगवा ध्वज फहराया जाएगा । 6 अगस्त , रविवार की सुबह 10 बजे विधि विधान और पूजन के साथ भगवा धर्म ध्वजारोहण वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य, सदगुरु अण्णा महाराज, बाबा साहेब तरानेकर, अमृतफले गुरुजी, श्रीराम कोकजे गुरुजी, सुनील शास्त्री गुरुजी, प्रवीण नाथ पानसे महाराज के कर कमलों से होगा । इस अवसर पर शहर के प्रमुख नेता गण , गणमान्य नागरिक और राम भक्त उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि धर्म ध्वजा स्तंभ की स्थापना में जो व्यय हुआ है वह धनराशि संस्था तरुण मंच के युवा सदस्यों से एकत्र की गई है।
इसके बाद 7 अगस्त सोमवार से 14 अगस्त सोमवार तक प्रतिदिन दोपहर 4 से रात्रि 7.30 बजे तक भागवत ज्ञान गंगा प्रवाह का आयोजन जवाहर सभागृह राजेंद्र नगर में होगा। प्रकांड विद्वान, ओजस्वी वक्ता, कथाकार , निरूपणकार श्रीमद जगतगुरु शंकराचार्य के सुशिष्य वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य के श्रीमुख से मराठी भाषा में भागवत कथा का आनंद लेने का अवसर इंदौर के श्रद्धालुओं को मिलेगा ।भागवत कथा श्रवण करने इंदौर के अलावा बैंगलोर, मुंबई, पुणे जैसे शहरों से भी श्रोता इंदौर पधार रहे है। प्रतिदिन भागवत के विविध विषय लिए जाएंगे। इंदौर की प्रसिद्ध भजनी मंडलियों के भजन भी हर रोज कथा समाप्ति के बाद होंगे। 13 अगस्त रविवार को सुबह सामूहिक सत्यनारायण महापूजन होगा।15 अगस्त मंगलवार की सुबह 10 बजे ग्रंथराज श्रीमद भागवत ग्रंथ की भव्य शोभायात्रा राजेंद्र नगर क्षेत्र में निकाली जाएगी।