सावधान…ज्यादा तेज गति से गाड़ी दौड़ाने वालों की पहचान करेगी लेजर स्पीड गन

  
Last Updated:  June 9, 2021 " 05:04 pm"

इंदौर : राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान डी.सी. सागर ने बताया कि पीटीआरआई द्वारा जिलों की पुलिस को 42 लेजर स्पीड गन वितरित की गई हैं। उन्होंने बताया कि लेजर स्पीड गन से सड़कों पर निर्धारित गति से अधिक तेज़ गति से चलने वाले वाहनों की गति को आधुनिक टेक्नोलॉजी से दूर से ही पढ़ा जा सकेगा और उस डेटा की प्रविष्टि की जा सकेगी। यह यंत्र लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर चल रहे वाहन की दूरी नाप सकता है, साथ ही आधा किलोमीटर से दूरी और गति दोनों नाप सकता है। इस प्रकार निर्धारित गति से अधिक तेज़ गति से चलने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध औचक वैधानिक चालानी कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।

एडीजी सागर ने बताया कि राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2019 में देश में सड़क दुर्घटनाओं में गति सीमा का उल्लंघन कर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं का प्रतिशत 71.1þ है, जिनमें मृतकों का 67.3þ और 72.4þ घायलों का है। साथ ही वर्ष 2019 में देश की राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में गति सीमा का उल्लंघन कर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं का प्रतिशत 73.5þ एनएचएआई की सड़कें, 68.7 पीडब्ल्यूडी की सड़कें और 63.2þ अन्य सड़कों का योगदान है। अतः यह अत्यंत अवश्यक है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर यातायात का प्रबंधन प्रभावी और उन्नत तकनीक से युक्त हो। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही पीटीआरआई लेज़र स्पीड गन के उपयोग और लाभ से संबंधित ट्रेनिंग वर्चुअल माध्यम से जिलों के पुलिस अधीक्षकों और उनके अधीनस्थ ट्रैफिक पुलिस को योजनाबद्घ तरीके से दी जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *