होप टेक्सटाइल्स की भस्मासुर वध की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

  
Last Updated:  September 9, 2022 " 03:32 pm"

इंदौर : होप टेक्सटाइल्स (भंडारी मिल) सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति का ये 73 वा वर्ष है। ये एकमात्र समिति है जो झांकी निर्माण के लिए किसी से चंदा नहीं लेती। दरअसल, मिल बंद होने के बावजूद प्रति वर्ष मिल मालिक, झांकी निर्माण का पूरा खर्च वहन करते हैं। इस बार होप टेक्सटाइल्स की दो झांकियां बनाई गई हैं।

गणेश विवाह पर आधारित है पहली झांकी।

होप टेक्सटाइल्स की पहली झांकी के एक हिस्से में कार्तिकेय को पृथ्वी की और भगवान श्री गणेश को माता – पिता शिव – पार्वती की परिक्रमा करते दिखाया गया है। इसी झांकी के दूसरे भाग में गणपति का विवाह प्रसंग दर्शाया गया है।

भस्मासुर वध पर केंद्रित है दूसरी झांकी।

होप टेक्सटाइल्स की दूसरी झांकी भस्मासुर कथा पर बनाई गई है। इसमें भस्मासुर तपस्या करके शिव को प्रसन्न करते दिखाया गया है। झांकी के दूसरे भाग में वरदान मिलने के बाद भस्मासुर को अहंकार में डूबकर शिव के पीछे भागते दिखाया गया हैं। झांकी के तीसरे हिस्से में भगवान विष्णु मोहिनी का अवतार लेकर भस्मासुर को भस्म करते नजर आएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *