इंदौर : सिंधी भाषा, बोली विस्तारीकरण के साथ-साथ सामाजिक एकता और मजबूती के लिए पूरे देश में एक दूसरे के सहयोग से आगे बढ़े, युवा पीढ़ी में सिंधी संस्कृति व भाषा का पूर्ण समावेश करने का प्रयास हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। यह विचार अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर नागरानी ने अल्प प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश वार्ताकार व समाजसेवी जेपी मूलचंदानी से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर मूलचंदानी ने श्री नागरानी का स्वागत शॉल, श्रीफल व माला पहनाकर किया। इस मौके पर सुरेश केसवानी, वासुदेव, प्रकाश हिंगोरानी, भगवानदास,विजय कुमार,सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। नागरानी ने बताया कि जल्दी बड़े पैमाने पर सिंधी समाज का सम्मेलन किया जाएगा जिसमें पूरे देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री मूलचंदानी ने नागरानी को भरोसा दिलाया समाजसेवा के रूप में जहां, जैसी भी आवश्यकता होगी वह पूरा सहयोग करेंगे और समाज हित में होने वाले निर्णय व कार्यो में सदैव साथ रहेंगे।
सिंधी भाषा व संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाना जरूरी- नागरानी
Last Updated: February 16, 2022 " 02:31 pm"
Facebook Comments