इंदौर : हिंदी के कवियों की पंजीकृत संस्था कवि सम्मेलन समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 25 और 26 जून 2022 को इंदौर में होने जा रहा है।अधिवेशन में देशभर से सौ से अधिक दिग्गज कवि शिरकत करेंगे। इस दौरान चुनिंदा वरिष्ठ कवियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जाएगा।
मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रो. सरोज कुमार, चिराग जैन, डॉ. रमेश मुस्कान और डॉ. भुवन मोहिनी ने यह जानकारी दी।
कई लोकप्रिय कवि करेंगे शिरकत।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ. हरिओम पंवार, पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, डॉ.कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा और पवन जैन सहित अन्य कई लोकप्रिय कवि भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इन्हें मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।
आयोजकों के मुताबिक अधिवेशन में वरिष्ठ कवि सोम ठाकुर को नीरज सम्मान, जगदीश सोलंकी को बैरागी सम्मान, घनश्याम अग्रवाल को काका सम्मान, प्रो. सरोज कुमार को व्यास सम्मान, सत्यनारायण सत्तन को मनहर सम्मान और प्रमिला भारती को सुभद्रा सम्मान से नवाजा जाएगा।
प्रो. सरोज कुमार ने बताया कि कवि सम्मेलन समिति के इस वार्षिक अधिवेशन में कवि सम्मेलनों के उन्नयन, विकास और कविताओं के स्तर में आ रही गिरावट सहित अन्य विषयों पर विभिन्न चर्चा सत्रों के माध्यम से विचार मंथन किया जाएगा।