आरोपियों से लूटी गई सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी।
इंदौर : तुकोगंज पुलिस ने महिला की सोने की चेन छीनकर भागे दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
यह था पूरा घटनाक्रम।
तुकोगंज पुलिस थाने पर दिनांक 02.11.2022 को फरियादिया तृप्ति महाजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थाना क्षेत्र स्थित मोरनी साडी शोरूम के सामने कंचनबाग मेन रोड इन्दौर पर रात आठ बजे के आसपास अज्ञात मोटर सायकल सवार दो बदमाश उसके गले में पहनी सोने की चेन झपटकर भाग गए हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना तुकोगंज मे अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास, रीगल चौराहा, थाना तुकोगंज क्षेत्र, थाना सराफा और थाना एमआईजी क्षेत्र के करीब 75-80 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इसी दौरान दिनांक 04.11.22 मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध नाबालिगों को पकडा गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बालअपचारियों ने चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन और लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल MP09-XL-4780 जब्त की गई। प्रकरण में पूछताछ एवं विवेचना जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।