सैकड़ों लोगों ने ली गुरु मंत्र दीक्षा।
इंदौर : पावन सिद्धधाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान
छत्रीबाग में गुरू पूर्णिमा महोत्सव बुधवार, 3 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रातः 8 30 बजे से रामानुजाचार्य नागोरिया पीठ के अधिष्ठाता स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज का चरण पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा।इंदौर के साथ देश भर से पधारें भक्त गुरु चरण पूजन करेंगे। भजन गायक द्वारकादास मंत्री इस मौके पर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।इस अवसर पर स्वामी महाराज द्वारा पूर्व आचार्यो के चित्र पट का पूजन भी किया जाएगा।
इसके पूर्व शनिवार को गुरु दीक्षा का आयोजन संपन्न हुआ। दिन भर गुरू दीक्षा मंत्र लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।इनमें बड़ी तादाद युवाओं की भी थी।
स्वामी महाराज द्वारा भक्तो को शंख चक्र प्रदान कर गुरु नाम दिया गया।भक्तों के आग्रह को देखते हुए रविवार को भी गुरु मंत्र देने का सिलसिला चलता रहा।
गुरु देव ने भक्तों को गुरु दीक्षा लेने का महत्व भी बताया।
मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने बताया कि गुरुदेव के चरण पूजन के लिए सुंदर जरी महल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें विराजमान होकर स्वामी महाराज चरण पूजन के लिए आने वाले भक्तों को आशीर्वाद देंगे।