एसजीएसआईटीएस दिवस पर शिक्षकों, कर्मचारियों और गुणी विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

  
Last Updated:  December 24, 2023 " 09:46 pm"

तीन श्रेणी में विशिष्ट मेडल और नगद पुरस्कार दिए गए ।

इंदौर : शहर के प्रतिष्ठित एवं सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंद राम सैक्सेरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर में डॉ. एसएम दासगुप्ता स्मृति शिक्षा समिति द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अलंकरण समारोह के दौरान विशिष्ट मेडल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. दीपक पाठक, स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सक्सेना अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में तपन मुखर्जी द्वारा सुगम संगीत का मनोरंजक कार्यक्रम पेश किया किया गया,इसमें एसजीएसआईटीएस एंथम भी गाया गया।तत्पश्चात द्वीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ ही डॉ. एसएम दासगुप्ता के चित्र पर पुष्पहार अर्पण किया गया।

जीएसआईटीएस के निदेशक डॉ राकेश सक्सेना, स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं पद्मश्री डॉ. दीपक पाठक ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में संस्थान और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इनका हुआ सम्मान 👇

डॉक्टर एसएम दास गुप्ता स्मृति शिक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान भी किया गया इनमें प्रमुख रूप से इंजीनियर अशोक जैन, इंजीनियर शिव सिंह मेहता, इंजीनियर भरत मोदी इत्यादि का संबलदाता एवं मुख्य सहयोग करता के रूप में सम्मान किया गया।

संस्था द्वारा सात गोल्ड मेडल एवं प्रत्येक को 25 हजार की नकद राशि, सर्टिफिकेट, शॉल – श्रीफल से छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों का सम्मान किया गया।

अलग-अलग श्रेणी के अनुसार चतुर्थ श्रेणी में सपोर्टिंग स्टॉफ में रामेश्वर हार्डिया का सम्मान किया गया।सपोर्टिंग प्रशासनिक स्टॉफ में बीके बिलावर, सपोर्टिंग टेक्निकल स्टॉफ में लोकेश जैन, असिस्टेंट प्रोफेसर में डॉ. विवेक तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर में डॉक्टर आर सी गुर्जर का गोल्ड मेडल, 25 हजार रुपए नकद, सर्टिफिकेट, श्रीफल एवं डॉक्टर एस एम दास गुप्ता के ऊपर लिखी गई लाइफ स्केच बुक से सम्मानित किया गया।महिला विद्यार्थी श्रेणी में कुमारी राजवी देसाई एवं पुरुष विद्यार्थी की श्रेणी में अभिनव जैन को गोल्ड मेडल ₹25 हजार कैश, शॉल – श्रीफल, सर्टिफिकेट एवं डॉक्टर एसएम दास गुप्ता पर लिखी गई किताब लाइफ स्केच भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रतन सिसोदिया IES, कमिश्नर, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया दिल्ली भी मौजूद रहे।

प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक सुधीर एरन ने सम्मान समारोह की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विकास गुप्ता ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *