देवास के समीप मक्सी बायपास पर बस का टायर फटने के बाद लगी आग

  
Last Updated:  April 8, 2024 " 05:10 pm"

बस में सवार थे नेपाल निवासी 100 यात्री।

समय रहते यात्रियों को बस से उतर लिए जाने से नहीं हुई कोई जनहानि।

यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे आरएसएस के स्वयंसेवक ।

देवास : महाराष्ट्र के पुणे से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही ओवरलोड यात्री बस क्रमांक यूपी 81 बीटी 6685 का टायर रविवार अल सुबह करीब 5.15 बजे मक्सी बायपास पर फट गया। टायर फटने के बाद बस में आग लगने से अफरा – तफरी मच गई। राहगीरों ने वक्त रहते यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया।इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बस और अधिकांश यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर बीएनपी थाने से पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया।

बताया जाता है कि बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे जो ज्यादातर नेपाल के थे। बस के सभी यात्रियों को पुलिस ने अन्य बस, लोडिंग वाहन, मैजिक वाहन से पास के निजी गार्डन में ठहराया।

आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कराया भोजन।

बस हादसे की सूचना मिलने पर संघ के स्वयंसेवक यात्रियों की सहायता के लिए पहुंच गए।उन्होंने गार्डन में ठहराए है यात्रियों के लिए भोजन का इंतजाम किया। उन्होंने यात्रियों की अन्य जरूरतों की भी पूर्ति की।

बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि बस ट्रेवल्स के शिवपुरी निवासी मालिक से बात हुई है उसने दूसरी बस का इंतजाम करने का भरोसा दिया है। आग से किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *