महापौर व बीजेपी परिषद को सद्बुद्धि मिलने की कामना की।
इंदौर : नगर निगम में उजागर हुए फर्जी बिल घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। बीजेपी परिषद को इस घोटाले का जिम्मेदार मानते हुए कांग्रेस समूचे घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है। हाल ही में निगम मुख्यालय में धरना – प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस पार्षद दल ने बुधवार शाम रीगल तिराहा पर धरना देते हुए सद्बुद्धि कीर्तन का आयोजन किया। धरने के दौरान भजन – कीर्तन पेश कर महापौर, बीजेपी परिषद और प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि मिलने की कामना की गई। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की अगुवाई में दिए गए इस धरने में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, अश्विन जोशी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश चौकसे, अनिल यादव,विनय बाकलीवाल,पंडित कृपा शंकर शुक्ला,अफसर पटेल,रमेश यादव उस्ताद,पार्षद राजू भदोरिया,प्रवक्ता अमित चौरसिया, सोनिला मिमरोट, अनवर कादरी, रफीक खान, सादिक खान, अनवर दस्तक, अंसाफ अंसारी, सेफु कुशवाह, रीटा डांगरे,रमीज खान,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।