कांग्रेस अध्यक्ष के कुंभ विरोधी बयान पर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया।
इंदौर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ को लेकर दिए गए कथित हिंदू विरोधी बयान पर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने X (ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
एक के बाद किए तीन ट्वीट में रमेश मेंदोला ने लिखा, “ऐसा लगता है राहुल गांधी की कांग्रेस अब मुस्लिम लीग से भी ज्यादा सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी हो गई है।खड़गे साहब आपको और आपकी पार्टी को हिंदुओं से और हिंदू समाज की आस्था के महाकुंभ से इतनी नफरत क्यों है?आपने कभी मुस्लिमों से तो ये सवाल नहीं पूछा कि क्या हज पर जाने से गरीबी दूर होती है।?”
विधायक मेंदोला ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को नसीहत देते हुए कहा, “खड़गे साहब कोई भी हिंदू गरीबी मिटाने के लिए गंगा मैया में डुबकी नहीं लगाता। कोई हिंदू रोजी रोटी की भीख मांगने के लिए गंगा मैया में डुबकी नहीं लगाता है। सनातन हिंदू समाज जाति पाति का भेद मिटाकर अपनी आस्था का अर्घ्य चढ़ाने के लिए गंगा मैया की गोद में जाता है। आपका पेट चाहे जितना दुखे, सनातन हिंदू समाज सदियों से गंगा मैया, गौमाता और गायत्री की आराधना का अनुष्ठान करते आया है और सदियों तक करता रहेगा।”
मेंदोला ने आगे लिखा, “और एक बात और खड़गे साहब आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हर महाकुंभ हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है। हिंदू समाज की सामाजिक एकता को पुष्ट करता है। सैकड़ों साधु संतों के शिविरों में प्रतिदिन लाखों लोग निःशुल्क भोजन करते है और इस धार्मिक पर्यटन से करोड़ों का राजस्व भी इकट्ठा हो रहा है। अपने मन से हिंदू समाज के प्रति नफरत और दुश्मनी निकालकर आस्था का भाव लेकर कुंभ जाइए तब आपको ये बात समझ में आएगी।”