निगम आयुक्त ने वाहन चालकों को सौंपे नए वाहन।
इंदौर : स्वच्छ वायु पहल को आगे बढ़ाते हुए, अवंतिका गैस लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत इंदौर नगर निगम को 55 लाख रुपये की कुल लागत से 6 नए सीएनजी चालित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन प्रदान किए।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने निगम वाहन चालकों नए सीएनजी चालित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर अवंतिका गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज भगत और निदेशक (वाणिज्यिक) राजेश जैन उपस्थित थे।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इस मौके पर कहा कि इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है। स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार निगम द्वारा नवीन वाहन सफाई कार्य में लगाए जा रहे हैं, अवंतिका गैस के माध्यम से प्राप्त सीएनजी डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन भी सफाई कार्य में संलग्न किए जाएंगे।
निदेशक (वाणिज्यिक) राजेश जैन ने कहा कि अवंतिका गैस लिमिटेड अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत शहर के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए अपना योगदान देती रही है और आगे भी देती रहेगी।
अवंतिका गैस लिमिटेड मध्य प्रदेश के इंदौर, पीथमपुर, उज्जैन और ग्वालियर शहरों में घरेलू ,औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए सुरक्षित पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है।