इंदौर : आमतौर पर मार्च से मई-जून के महीने में आइसक्रीम की खूब बिक्री होती है लेकिन कोरोना के कारण शहर के कई बड़े आइसक्रीम पार्लर के गोदामों में आइसक्रीम भरी हुई है। मार्च से जारी लॉकडाउन के कारण ये आइसक्रीम बाजार में बिक ही नहीं पाई। अब जून में इनकी एक्सपायरी डेट आ जाएगी जिसके कारण आइसक्रीम कारोबारी परेशान हो रहे थे। इन कारोबारियों ने अपनी समस्या से सांसद शंकर लालवानी को अवगत कराया।
इसपर सांसद लालवानी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बुला कर एक बैठक की।बैठक में आइसक्रीम पार्लर संचालकों को अपना माल गोदामों से निकाल कर ग्रीन जोन में भेजने की अनुमति देने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। सांसद ने कहा कि इन लोगों पर दोहरी मार पड़ रही थी, एक तरफ तो माल बेच नहीं पा रहे थे वहीं कोल्ड स्टोरेज का किराया भी लग रहा था।
बड़े वाहनों के वर्कशॉप खुलेंगे..!
बैठक में शहर के बाहर बड़े वाहनों के लिए वर्कशॉप खोलने पर भी सैद्धातिंक सहमति बनी है। क्योंकि कई इंडस्ट्रीज खुल चुकी हैं और उनके वाहनों को रिपेयरिंग आदि की जरुरत पड़ रही है। साथ ही सरकारी वाहनों, एंबुलेंस आदि की छोटी-मोटी दिक्कतें भी ठीक नहीं हो पा रही थीं इसलिए वर्कशॉप को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी।
कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूरी।
सांसद ने कहा कि सभी को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना जरुरी होगा। अगर कोई इन नियमों का उल्लघंन करता पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।