इंदौर : जून माह में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी।लेकिन इसके विपरीत संक्रमण का दायरा अब सिमटता नजर आ रहा है। बीते तीन- चार दिनों से संक्रमित मामलों में काफी कमीं आ गई है। शनिवार को तो संक्रमित सैम्पलों की संख्या 2 फीसदी से भी कम रही। ये स्थिति बताती है की कोरोना के प्रकोप से इंदौर अब उबरने लगा है।
27 नए संक्रमित मरीज मिले..
सीएमएचओ कार्यालय से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कुल 2462 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। 1619 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 1547 निगेटिव पाए गए जबकि महज 27 सैम्पल पॉजिटिव निकले। शेष 45 सैम्पल ऐसे हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आज दिनांक तक की स्थिति देखें तो कुल 44 हजार 446 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इनमें से अब तक कुल 3749 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। खुशी की बात ये है कि इनमें से 60 फीसदी से भी ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
66 और मरीजों ने कोरोना पर पाई विजय।
शनिवार को 66 और मरीजों ने कोरोना को पराजित कर अस्पताल से विदा ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 2390 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आ गए हैं। 1203 का इलाज फिलहाल चल रहा है।
3 मरीजों ने हारी जिंदगी की जंग..
शनिवार को 3 और कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए। इन्हें जोड़कर आज दिनांक तक इंदौर में कुल 156 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।