सीए और चिकित्सकों ने सुरीले गीतों की बानगी पेश कर बांधा समां
इंदौर : 28 जनवरी रविवार की शाम सुर और झंकार से झंकृत हो गयी। नादब्रह्म सप्तरंगी स्वरलहरियों में संगीत का झरना बह निकला और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने गुलाबी ठंड का अहसास कराती शाम को यादगार बना दिया। इस सुरमई कार्यक्रम का आयोजन सीए सभागार में संस्था नादब्रह्म के बैनर तले किया गया था। प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट की टीम ने जय जय सियाराम के जयकारे से कार्यक्रम का श्रीगणेश करके पूरे माहौल को रामभक्ति के रंग और पढ़े