बजरबट्टू कवि सम्मेलन और शोभायात्रा में जमकर बिखरे उल्लास के रंग
कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी और जीतू जिराती साबू के अवतार में आए नजर। आदिवासी, राजस्थानी, गरबा लोकनृत्य रहे आकर्षण का केंद्र। डीजे, ढोल – ताशे और बैंड की धुन पर खूब झूमे युवा। इंदौर : रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर राजवाड़ा से मल्हारगंज तक माहौल हंसी – ठिठौली, उल्लासभरी मस्ती, डीजे, ढोल ताशे, बैंड की गूंज, लोक नृत्य और रंगीन आतिशबाजी से सराबोर नजर आया। मौका था संस्था हिंद मालवा के बैनर तले आयोजित बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन और शोभायात्रा और पढ़े